
फतहनगर। पालिका क्षेत्र की संजय काॅलोनी कच्ची बस्ती स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को नन्हें बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया। अवसर था स्कूल के वार्षिकोत्सव का जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया ने बच्चों को स्वेटर वितरण किए। स्वेटर पाकर बच्चों ने प्रसन्नता व्यक्त की जबकि विद्यालय परिवार ने इस पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि भैरूलाल बैरवा,आशीष कोठरी, चिराग चंडालिया,मोरठ पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी छगनलाल मेघवाल,महेन्द्र कुमावत सहित काॅलोनी के प्रमुख लोग उपस्थित थे। वार्षिकोत्सव के तहत नन्हें बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। प्रस्तुतियों पर उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया।