फतहनगर. लोक डाउन खोले जाने की कड़ी में सरकार ने कई प्रकार की रियायत हैं दी है लेकिन फतहनगर का व्यापार मंडल चाहता है कि बाजार खुलने का एवं बंद होने का समय कुछ समय के लिए यथावत रखा जाए. इसी को लेकर व्यापारियों ने विचार विमर्श किया तथा तय किया कि बाजार सुबह 7:00 बजे खुलेगा तथा दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा.
व्यापार मंडल के जगदीश मूंदड़ा ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते प्रशासनिक आदेशों को ध्यान में रखते हुए सभी व्यापारी भाइयों से व्यापार करने की समय सीमा के लिए राय ली गई . 98% व्यापारिक भाइयों की राय थी कि व्यापार पूर्व की भांति ही प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रखा जावे. समस्त व्यापारिक भाई अपना व्यापारिक धर्म एवं संगठन के प्रति आदर भाव रखते हुए समय का पूरा ध्यान रखते हुए अपने परिवार के लिए अपने नगर के लिए सुरक्षा के लिए व्यापार करें . प्रशासनिक नियमों का पालन करते हुए व्यापार करे . समय की पालना नहीं करने से सारी व्यवस्था बिगड़ती है एवं सभी व्यापारिक भाइयों को जवाब देना भारी पड़ता है. उन्होने अतःआग्रह किया कि समय की पालना शक्ति से करें एवं सरकारी नियमों का सख्ती से पालन करें . पालना करना अति आवश्यक है। नहीं करने पर अगर कोई प्रशासनिक कार्यवाही होती है तो व्यापारी स्वयं जिम्मेदार होगा.