फतहनगर. अगर मन में सेवा भाव हो तो समर्पण अपने आप प्रकट होता है। तन, मन और जीवन समर्पित कर करेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फतहनगर का लाल डॉ. विजय जैन पिता श्री डॉ. जैनेंद्र कुमार जैन अपनी सेवाएं लगभग ढाई महीने से दिन-रात समर्पण भाव से बगैर घर आए लगे हुए हैं। इस समयावधि में लगभग 5000 मरीजों की कोरोना स्क्रीनिंग की एवं लगभग इसके दोगुने आउटडोर में मरीज देखे, अभी तक भी प्रवासियों का आना जारी है। डॉ. विजय के ढाई वर्ष के बेटे ने पापा से पूछा पापाजी आप कब आ रहे हो तो डॉ. विजय ने बोला बेटा लाॅकडाउन खत्म हो जाएगा तब आऊंगा तो बेटे ने तपाक से पूछा पापा जी लाॅकडाउन क्या होता है? बेटा कोरोना जाएगा तब आऊंगा। तब से 1 दिन में 10 बार गो कोरोना गो कोरोना करता है। डॉ. विजय ने बताया कि यह महामारी का युद्ध है इसमें अगर लक्ष्मणरेखा ना लांगी गई तो हम निश्चित ही विजय होंगे। ढाई महीने से घर नहीं लौट पाएं, परिजन विशेष मां हेमलता, पत्नी पूजा एवं भाई अजय इंतजार कर रहे हैं एवं याद कर रहे हैं। वीडियो कॉल से हाल जान रहे हैं लेकिन इस कर्मवीर का कहना है कि परिवार से बड़ा अपना चिकित्सालय परिवार है जिसके साथ रहकर रोगियों की सेवा की जा रही है इससे अपने आपको आत्मीय खुशी महसूस हो रही है। डॉ. विजय जैन के कार्यों की प्रशंसा उनके बीसीएमओ डॉ. प्रभाकर अवताडे एवं डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने भी की है। पूर्व में भी डॉ. विजय जैन साढ़े तीन साल ईंटाली, उदयपुर पीएचसी पर रहे थे तब ईंटाली पीएचसी ने पूरे उदयपुर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।