फतहनगर। गायों को घास एवं लपसी खिलाते तो सबने सुना है लेकिन लायन्स क्लब के सदस्यों ने यहां की श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला में गायों को 4 क्विंटल लाल टमाटर खिलाए। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अजय मोर,दिनेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, गोविंद प्रसाद अग्रवाल, अशोक जैन,सचिव हरचरण सिंह, सत्यनारायण अग्रवाल आदि उपस्थित थे।