फतहनगर। मंदिरों में छप्पनभोग के आयोजन तो सुने हैं लेकिन गायों के लिए छप्पन भोग का आयोजन कहीं भी देखने को नहीं मिला। नगर के एक गौ भक्त ने गायों के लिए छप्पनभोग का आयोजन कर अनूठी पहल की है। यह पहल नगर की श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला में मंगलवार को जगदीश मून्दड़ा-मनीष मून्दड़ा परिवार की ओर से की गयी। इसके तहत विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री के थाल सजाए गए। खाद्य सामग्री के साथ ही परिवार द्वारा गौ शाला की गायों के लिए हरा चारा डाला गया एवं लापसी खिलाई गयी। मून्दड़ा परिवार की ओर से गौ शाला में लगभग 4.25 लाख की लागत का एक नवीन शेड का निर्माण कर भेंट किया गया। इस अवसर पर गौ शाला का विकास एवं काम देख कर इनके साथ आए भामाशाह मनीष-हरीश भट्टड़ द्वारा एक लाख की सहयोग राशि गौ शाला संचालकों को भेंट की। इसके अलावा परिवारजन, शुभचिन्तक व रिश्तेदारों ने भी गौ शाला में आर्थिक सहयोग दिया। गौ शाला अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल द्वारा गौ शाला के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। मून्दड़ा परिवार एवं भामाशाहों का कैलाश खण्डेलवाल, प्रहलाद मण्डोवरा,अशोक नन्दवाना,नरेश मण्डोवरा,हुकुम सिंह, मनीष गोयल व रमेश सोनी ने स्वागत किया। मांगीलाल सांखला ने गौ शाला में सहयोग के लिए भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मून्दड़ा परिवार की महिलाएं एवं नगर के प्रबुद्धजन भी उपस्थित रहे।
फतहनगर - सनवाड