फतहनगर। स्थानीय कृषि उपज मण्डी समिति में दो दिन निलामी कारोबार नहीं होगा।
मण्डी सचिव के अनुसार 4नवम्बर शुक्रवार को देवउठनी ग्यारस एवं 5नवम्बर शनिवार को मण्डी प्रांगण, फतहनगर में कार्यरत हम्मालो द्वारा सामाजिक कार्यक्रम की वजह से निलामी कार्य बन्द रखा जायेगा। किसान उक्त दिनों विक्रय हेतु माल लेकर नहीं आवें।