फतहनगर। गुरुवार को यहां के द्वारिकाधीश मंदिर में अन्नकूट उत्सव के आयोजन में जन सैलाब उमड़ पड़ा। कोरोना काल के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में ऐतिहासिक 51 क्विंटल सब्जी का अन्नकूट वितरित किया गया।
सजाया 56 भोगः ठाकुर जी के समक्ष छप्पन भोग सजाया गया। ठाकुर जी की विशिष्ट झांकी सहित मंदिर की आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। 56 प्रकार के व्यंजनों से भरे थाल ठाकुर जी के समक्ष धराए गए। पुजारी सत्यनारायण पालीवाल एवं कमलनयन पालीवाल ने ठाकुर जी के श्रीचरणों में सेवा अर्पित की। भोग उपरांत श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के दर्शन लिए। मंदिर प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालुओं ने अपलक ठाकुर जी की मनोहारी छवि का दर्शन लाभ लिया। मंदिर परिसर द्वारिकाधीश के जयकारों से गूंज उठा।
आदिवासी युवकों ने लूटा अन्नकूटः भील समुदाय के युवकों ने चावल और चवले का अन्नकूट लूटा। मंदिर के मुख्य द्वार के समीप अन्नकूट का ढेर लगाया गया। मंदिर के बाहर भील समाज के युवकों ने ढोलक और थाली-मांदल की थाप पर गवरी नृत्य किया। जैसे ही मंदिर के कपाट खुले ये युवक एक साथ अन्नकूट पर टूट पड़े तथा अपनी झोली में जिसको जितना मिला वह लेकर चलता बना। इधर पुलिस चौकी के परिसर में 51 क्विंटल के सब्जी का अन्नकूट वितरण किया गया। अन्नकूट प्राप्त करने के लिए लोग कतारों में खड़े रहे तथा बारी-बारी से अन्नकूट की सब्जी प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान मेन चौराहे पर आतिशबाजी भी चली। लोगों ने 1 घंटे से भी अधिक समय तक रंगारंग आतिशबाजी का लुत्फ लिया. आतिशबाजी के दौरान पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा. पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम बागला आदि भी द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचे तथा द्वारिकाधीश के दर्शन किए.
Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर के अन्नकूट उत्सव में उमड़ा जनसैलाब: 51 क्विंटल सब्जी का अन्नकूट किया वितरित
फतहनगर - सनवाड