Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर के अन्नकूट महोत्सव में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब,रंगारंग आतिशबाजी के साथ सजा छप्पनभोग
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर के अन्नकूट महोत्सव में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब,रंगारंग आतिशबाजी के साथ सजा छप्पनभोग

फतहनगर। शनिवार को यहां के द्वारिकाधीश मंदिर में अन्नकूट उत्सव के आयोजन में जन सैलाब उमड़ पड़ा। इस कार्यक्रम में ऐतिहासिक 61 क्विंटल सब्जी का अन्नकूट वितरित किया गया।
कार्यक्रम के तहत ठाकुर जी के समक्ष छप्पन भोग सजाया गया। ठाकुर जी की विशिष्ट झांकी सहित मंदिर की आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। 56 प्रकार के व्यंजनों से भरे थाल ठाकुर जी के समक्ष धराए गए। पुजारी सत्यनारायण पालीवाल एवं कमलनयन पालीवाल ने ठाकुर जी के श्रीचरणों में सेवा अर्पित की। भोग उपरांत श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के दर्शन किए। मंदिर प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालुओं ने अपलक ठाकुर जी की मनोहारी छवि का दर्शन लाभ लिया। मंदिर परिसर द्वारिकाधीश के जयकारों से गूंज उठा।
आदिवासी युवकों ने लूटा अन्नकूटः भील समुदाय के युवकों ने चावल और चंवले का अन्नकूट लूटा। मंदिर के मुख्य द्वार के समीप अन्नकूट का ढेर लगाया गया। मंदिर के बाहर भील समाज के युवकों ने ढोलक और थाली-मांदल की थाप पर गवरी नृत्य किया। जैसे ही मंदिर के कपाट खुले ये युवक एक साथ अन्नकूट पर टूट पड़े तथा अपनी झोली में जिसको जितना मिला वह लेकर चलता बना। इस बार 61 क्विंटल सब्जी का अन्नकूट वितरण किया गया। अन्नकूट प्राप्त करने के लिए लोग कतारों में खड़े रहे तथा बारी-बारी से अन्नकूट की सब्जी प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान मेन चैराहे पर आतिशबाजी भी चली। लोगों ने 1 घंटे से भी अधिक समय तक रंगारंग आतिशबाजी का लुत्फ लिया। आतिशबाजी के दौरान पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा। कार्यक्रम के दौरान श्री द्वारिकाधीश मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष शैलेष पालीवाल,पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,भाजपा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम बागला,व्यापार मण्डल अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल समेत नगर के कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!