फतहनगर । यहां के मेन चौराहे पर स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में चोरी की वारदात होने की सूचना है । मिली जानकारी के अनुसार चोर छत के रास्ते से नीचे की ओर आए तथा दान पत्र का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी चुरा ली । चोरों ने मुख्य गर्भ गृह का ताला तोड़ने की कोशिश भी की लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली । चोरों ने सबसे पहले मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काटने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची । मंदिर में चोरी की वारदात होने के बाद वहां लोग एकत्र हो गए ।