Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर के द्वारिकाधीश मंदिर में हरियाली अमावस्या पर किया हरियाले हिण्डोलने का मनोरथ
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर के द्वारिकाधीश मंदिर में हरियाली अमावस्या पर किया हरियाले हिण्डोलने का मनोरथ


फतहनगर। यहां के द्वारिकाधीश मंदिर में रविवार को हरियाली अमावस्या पर हरियाले हिण्डोलने का मनोरथ किया गया। मनोरथ का आयोजन एकादशी से ही शुरू हो गया था। आज हरियाली अमावस्या होने से ठाकुरजी को नवनीत प्रियाजी के संग फूल पत्तियों से बनाए गए मनमोहक हिण्डोलने में विराजित किया गया। आज दिनभर इस विशेष मनोरथ को लेकर मंदिर में भक्तों द्वारा तैयारी की गई। मंदिर के गर्भगृह के सामने ही आयोजित इस मनोरथ के तहत ठाकुरजी को स्वर्णाभूषण धराए गए। गुलाब के पुष्पों के बीच स्थापित ठाकुरजी एवं नवनीत प्रियाजी का मनमोहक श्रृंगार किया गया। ठाकुरजी के मुख पर बांसुरी,हाथों में शंख,चक्र एवं गदा तथा सिर पर स्वर्ण मुकुट धराया गया। मंदिर परिसर में ही गौ चारण का दृश्य भी दर्शाया गया। सवा सात बजे मंदिर को दर्शनों के लिए खोला गया जहां निरन्तर भक्तगण आते रहे तथा दर्शन लाभ लेते रहे। महिला मण्डल द्वारा कीर्तन भी किया गया। रिमझिम बौछारों के बीच भक्तों की आवाजाही बनी रही तथा प्रभुश्री के शयन तक लोग अनवरत आते रहे। मंदिर के पुजारी सत्यनारायण पालीवाल एवं कमल नयन पालीवाल ने ठाकुरजी को चंवर ढुलाकर सेवा अर्पित की। महा आरती की गई तथा प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर में चल रहा यह मनोरथ कजली तीज को समाप्त होगा। नगर के अखाड़ा मंदिर में भी भगवान सत्यनारायण का हरियाला श्रृंगार किया गया। यहां महन्त शिवशंकर दास द्वारा सेवा अर्पित की गयी। इस मंदिर पर प्रभु के हरियाले श्रृंगार का दर्शन भक्तों ने दिनभर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!