http://www. fatehnagarnews.com
फतहनगर। नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 15 के नाकोड़ा नगर के लोगों ने उपलब्ध सुविधाओं में सुधार का पालिका प्रशासन से आग्रह किया है। यहां के लोगों ने वंचित दो गलियों में सी.सी.सड़क का कार्य शुरू करने पर पालिका प्रशासन का आभार जताया है। साथ ही कहा कि दो वर्ष पूर्व इस क्षेत्र में सीवरेज लाइने डाली गई थी। उस वक्त सी.सी. सड़कों को खोदा गया था। इनकी आज दिन तक मरम्मत नहीं की गई। बारिश के दिनों में इससे परेशानी होती है। इसके अलावा माताजी के पीछे की आबादी उंचाई वाले स्थान पर है जहां नल की लाइनों से आपूर्ति नहीं होती। नलों से पानी बूंद-बूंद टपक कर रह जाता है। ऐसे में लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के वाॅल्टेज भी यहां इतने कम मिलते हैं कि उससे केवल घर में रोशनी ही रहती है,पंखा तक हवा नहीं देता। बिजली विभाग के अधिकारियों एवं प्रादेशिक शिकायत प्रकोष्ठ को भी यहां के लोग अवगत करा चुके हैं लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा है। कई बार वाॅल्टेज इतने कम होते हैं कि घरों में छोटे-मोटे इलेक्ट्रिक उपकरण तक काम नहीं करते। यह आवासीय काॅलोनी नई बताकर बिजली विभाग भी लोगों से कनेक्शन के नाम पर कई गुना राशि वसूल कर चुका है लेकिन वाॅल्टेज पूरे मुहैया करवाने में विभाग भी नाकाम रहा है।