फतहनगर। विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय फतहनगर में आज शिक्षक दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम सरस्वती मां के समक्ष दीप -प्रज्जवलित कर एवं भारत के पूर्व द्वितीय राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान विचारक एवं भारत रत्न से सम्मानित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवरलाल ने अपने उद्बोधन में शिक्षा एवं शिक्षक का दैनिक जीवन में महत्व बताया। इस अवसर विद्यालय के भैया -बहनों ने गुरुजनों के प्रति अपने विचार व्यक्त किए एवं गुरूवृंदों का सम्मान कर उन्हे उपहार भी भेंट किए। आज दिनभर कक्षा दसवीं के भैया-बहनों द्वारा शिक्षण कार्य करवाया गया। उक्त जानकारी कार्यक्रम प्रभारी गीता प्रजापत ने दी।
फतहनगर - सनवाड