फतहनगर । राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के मार्गदर्शन में ईज़ी फ्लेक्स पॉलीमर लिमिटेड उदयपुर एवं फॉस्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी इंटाली के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय पर्यावरण चेतना मोबाइल वेन द्वारा वातावरण निर्माण के लिए नगर पालिका कार्यालय फतहनगर से शुक्रवार को मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ.ललित नारायण आमेटा के अनुसार यह कार्यक्रम पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सिंगल युज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध की पालना कर समाज को स्वच्छ एवं सुंदर पर्यावरण में सहयोग की अपील हेतु एक दिवसीय मोबाइल वेन द्वारा जनजागृति कर वातावरण का निर्माण किया गया। उक्त कार्य हेतु नगर पालिका परिसर में फतहनगर को स्वच्छ, सुंदर एवं कंपोस्टेबल बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली के सानिध्य में फतहनगर नगरपालिका को स्वच्छ, सुंदर, हरित बनाने का संकल्प कराया तथा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रथ कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ. ललित नारायण आमेटा ने बताया कि कंपोस्टेबल बैग्स निर्माण में मकई के स्टार्च का उपयोग होता है । यह बैग छः महीने में खाद में तब्दील हो जाते हैं । यह प्रकृति मित्र होता है। फतहनगर में कंपोस्टेबल बैग जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।
रथ के जरिए कंपोस्टेबल बैग के उपयोग हेतु विभिन्न वार्ड एवं सनवाड़- फतहनगर के चौराहो पर सिंगल युज प्लास्टिक पर प्रतिबंध की जनजागृति की अपील कर वातावरण का निर्माण किया।