फतहनगर। सनवाड़ जीएसएस पर आवश्यक रखरखाव के चलते गुरूवार को रीको फतहनगर,रीको सनवाड़,सनवाड़,सनवाड़ चैकड़ी,गिरधारीपुरा,जेवाणा,खरतांणा,धनेरिया, फलीचड़ा,साकरोदा,कंुचोली,ओगना खेड़ा,मोरठ,मानखण्ड,शिवसिंहजी का खेड़ा, चुण्डावत खेड़ी,बड़गांव,ईंटाली,चांयलाखेड़ा,उदाखेड़ा,मन्नाखेड़ा,हीरावासवासनीमाफी, चंगेड़ी आदि क्षेत्रों में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। उक्त जानकारी विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता बी.एस.गहलोत ने दी।
फतहनगर - सनवाड