फतहनगर । मध्यरात्रि को बादलों की गर्जना के साथ मावठ की बारिश हुई। सोमवार शाम को मौसम ठंडा हो गया था तथा आसमान में बादल घिर आए थे । रात को गर्जना के साथ बारिश हुई जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया । सुबह घना कोहरा छाया रहा । ठिठुरन के चलते लोगो का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया । बारिश के चलते खेतो में खड़ रबी फसलों को जीवन दान मिल गया है । चना एवं सरसों की फसलें इस बारिश से अच्छी होने की संभावना है ।