फतहनगर। नगर में संचालित श्री कृष्ण महावीर गौशाला के लिए ग्राम पंचायत चंगेड़ी के सांवलपुरा गांव में करीब एक करोड़ की लागत से 14 बीघा जमीन खरीदी गई। इस जमीन का भूमि पूजन नगर के गो भक्तों की उपस्थिति में पंडित मुकेश शर्मा के सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर नगर के भामाशाहों ने इस जमीन पर विकास कार्य के लिए करीब 1300000 रुपए की घोषणाए भी की। इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष कैलाश चंद्र अग्रवाल,कैलाश चंद्र खंडेलवाल,समाजसेवी मनोहर लाल कावडिया ,बाबूलाल उनिया, कल्याणसिंह पोखरना,नगरपालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया,पूरणमल सियाल,मांगीलाल सांखला,बिहारी लाल अग्रवाल,सत्यनारायण अग्रवाल ,राधेश्याम बागला सहित अन्य गौ भक्त मौजूद थे।