फतहनगर। मकर सक्रांति की अवसर पर यहां की श्री कृष्ण महावीर गौशाला में तुला दान का आयोजन किया जाएगा। आयोजक गौ रक्षा समिति फतहनगर के अनुसार उक्त कार्यक्रम आज प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम के तहत गौशाला में गौ माता का पूजन किया जाएगा वह लापसी खिलाई जाएगी तथा सार्वजनिक मीटिंग का आयोजन एवं 31 दिसंबर तक का हिसाब पेश किया जाएगा। सभी धर्म प्रेमी बंधुओं दानदाताओं एवं गौ सेवकों से अनुरोध किया गया है कि तुलादान करके पुण्य कमाए। तुला दान में अपने शरीर के वजन के बराबर गुड, जौ,दलिया, पशु आहार ,सुखी घास का दान किया जा सकेगा।