फतहनगर। गुरूवार को नगर की श्रीकृष्ण महावीर गौशाला में चित्तौड़ जिले की कपासन तहसील के उमण्ड गांव से 70 गौवंश लाए गए। गौवंश लेकर आने वाले ग्रामीणों का गौशाला परिवार द्वारा स्वागत किया गया एवं उन्हें भोजन करवाया गया। इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवालएमांगीलाल सांखलाएकैलाश खण्डेलवालएकरणसिंह गौड़एरमेश मालीवालएओमप्रकाश न्यातीएजगदीश मून्दड़ाएकैलाश बंसलएबाबुलाल तेलीए प्रहलाद मण्डोवराएअशोक पालीवाल आदि गौ सेवक उपस्थित थे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर गौशाला में उमण्ड से आए 70 गौवंशएग्रामीणों का गौशाला परिवार ने किया स्वागत
फतहनगर - सनवाड