फतहनगर. श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ फतहनगर की साधारण सभा की मासिक बैठक सांडेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण तांणा में आयोजित की गई। बैठक संघ के वरिष्ठ संरक्षक पूरणमल सिंयाल की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई। संघ अध्यक्ष डॉ जैनेंद्र कुमार जैन ने अपने विस्तृत उद्बोधन में समाज में व्याप्त बुराइयों पर चर्चा की एवं पाश्चात्य संस्कृति के स्तर को समाप्त करने के संबंध में पहल की जिसमें प्री वेडिंग शूट के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया। फतहनगर संघ की परिवार परिचय पुस्तिका बनाने का निर्णय लिया गया। बालक-बालिकाओं के सगाई संबंध समय पर हो इसके लिए संघ के 11 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई जो इस कार्य हेतु प्रयासरत रहेगी। संघ की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सदस्यों के लिए अनोखे दंड का प्रावधान किया गया जिसमें सभी सदस्य अनुपस्थित रहने वाले सदस्य के घर जाकर अल्पाहार करेंगे। संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई एवं सूचना तंत्र को अपडेट किया गया। सभी सदस्यों को एक फॉर्मेट का वितरण किया गया जिसने अपने अपने परिवार जनों की सूचना देनी है। संघ प्रमुख दिनेश सामर ने भी विचार व्यक्त किए। अंबेश कॉलोनी में बने स्थानक भवन के इनोवेशन का भी निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री विशाल सामोता ने किया एवं कोषाध्यक्ष रमेश मारू ने फॉर्मेट का वितरण किया। बैठक में संघ के कई गणमान्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।