https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने आज विधानसभा में शून्यकाल के दौरान डबोक-हाईवे पर इन दिनों लगे दो अनाधिकृत टोल नाकों व फतहनगर-दरीबा हाईवे टोल रोड होने के बावजूद सडक क्षतिग्रस्त होने से हो रही दुर्घटनाओं की ओर सरकार का ध्यानाकर्षण कर समाधान की मांग की। जोशी ने कहा कि इससे जनता परेशान हो रही है। अनाधिकृत टोल हटाए जाने की मांग करते हुए विधायक ने सदन को अवगत कराया कि 12 किलोमीटर की रेंज में तीन-तीन टोल नाके लगाकर वसूली जा रही है। टोल मालिक ने सरकार के आदेश बता कर कन्नी काट ली। विधायक ने कहा कि ये टोल अनाधिकृत है तथा जनता को परेशान करने वाले हैं। अनाधिकृत रूप से टोल खड़े कर वसूली को बंद किया जाए तथा ऐसे टोल हटाकर जनता को राहत दी जाए।
विधायक ने फतहनगर हाइवे चैकड़ी से दरीबा की ओर के मार्ग का भी मामला रखा तथा सदन को अवगत कराया कि सनवाड़ के समीन टोल वसूला जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी भी टोल मालिक की बनती है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा। पिछले दिनों की एक युवक गंभीर रूप से इस सड़क के कारण जख्मी हो गया जबकि कई लोग अब तक सड़क के कारण चोटिल हो चुके हैं। विधायक ने आम जनता की परेशानियों को बयां करते हुए आसन से आग्रह किया कि सड़क को ठीक करवाया जाए।
इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए जोशी ने प्रदेश सरकार पर राजनैतिक भेदभाव का आरोप लगाते हुए लोकतंत्र सैनानी मीसा व डी आई आर बंदियों की पेंशन बंद करने की आलोचना की।