फतहनगर । लोकल समाचारों के लोकप्रिय पोर्टल फतहनगर न्यूज के एडमिन एवं दैनिक प्रातःकाल, प्रवासी संदेश मुम्बई, यूथ की आवाज़, दैनिक पुकार एवं राजस्थान दर्शन के संवाददाता विकास चावड़ा गुरुवार को परिणय सूत्र में बंध गए ।
विकास चावड़ा एवं महक पुत्री भैरुलाल चंदेल (कपासन) के परिणय सूत्र में बंधने पर शुभ चिंतकों एवं फतहनगर न्यूज के सुधि पाठकों ने वैवाहिक जीवन की शुभ कामनाएं प्रेषित की है ।