Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर पुलिस ने ग्रामीण बेरोजगार लोगो को विदेश भेजने का झांसा देकर धोखाधडी करने वाले अभियुक्तो को किया गिरफ्तार
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर पुलिस ने ग्रामीण बेरोजगार लोगो को विदेश भेजने का झांसा देकर धोखाधडी करने वाले अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

फतहनगर। फतहनगर थाना पुलिस ने ग्रामीण बेरोजगार लोगो को विदेश भेजने का झांसा देकर धोखाधडी करने वाले अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधीच ने बताया कि 24 अक्टूबर 2024 को प्रार्थी सनवाड़ निवासी राहुल सुथार पिता जुगलकिशोर सुथार ने थाने में उपस्थित होकर इस आशय की एक लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि प्रार्थीगण अभियुक्त पप्पुपुरी गोस्वामी के सम्पर्क में आया जिसने हमें स्पेन (विदेश) में अच्छी तनख्वाह पर फूड पेकैजिंग के कार्य में नौकरी पर लगवाने एवं विदेश भेजने की बात कही। जिस पर अभियुक्त पप्पुपुरी गोस्वामी ने विश्वास में लेकर अप्रेल मई 2024 में प्रार्थीगण राहूल सुथार से 2.80,000 रूपये, रामलाल जाट से 3,00,000 रूपये, रायसिंह झाला से 2,50,000 रूपये, गोपालदास से 2.47,000 रूपये एवं मुरली वैष्णव से 2.50,000 रूपये प्राप्त कर लिये और जिन्हे मुताबिक वादे के षडयंत्र रच कर अभियुक्त पप्पू पुरी गोस्वामी ने उसके साथी अल्फा ठक्कर एवं राजु उर्फ राजेश भाई गंगवानी एवं राज ठक्कर ने मिल कर प्रार्थीगणों को विदेश नहीं भेज कर धोखाधड़ी कर राशि को हडप लिया है। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। उक्त प्रकरण में घटना की गम्भीरता को देखते हुए योगेश गोयल जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए जिस पर अजंना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण खेरवाडा,मनीष कुमार सहायक पुलिस उप अधीक्षक, मावली के सुपरविजन में दुर्गा प्रसाद दाधीच थानाधिकारी फतहनगर व आईओं गुलाब सिहं सउनि मय टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में अभियुक्तगणों द्वारा विदेश भेजने के नाम पर अपने अलग-अलग बैक खाते व फोन पे, गुगल पे पर ऑनलाईन रूपये जमा कराये। उक्त आरोपी अभियुक्ता श्रीमती अल्पा ठक्कर पिता दिनेश भाई ठक्कर को दिनांक 24.11.2024 को टीम द्वारा वडोदरा गुजरात से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया है जो दिनाक 27.11.024 तक पीसी रिमाण्ड पर है एवं पप्पुपुरी पिता लक्ष्मण पुरी गोस्वामी को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है। प्रकरण में वाछिंत अभियुक्त राज ठक्कर, हसां नन्दानी, राजेश उर्फ राजु गंगवानी एवं असाईल दांवेल्स, अन्टलांटिक कम्पनी के ऑनर देविश पटेल की तलाश कर अनुसंधान किया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!