फतहनगर। यहां की कृषि उपज मण्डी समिति में बुधवार को निलामी कारोबार बंद रहेगा। व्यापारियों ने बुधवार को मण्डी बंद रखे जाने का प्रार्थना पत्र मण्डी प्रशासन को सौंपा था जिसके बाद मण्डी प्रशासन ने निलामी कारोबार बुधवार को बंद रखे जाने का निर्णय लिया। मण्डी पुनः 17 दिसम्बर से खुलेगी तथा किसानों को सुबह 6 से 10 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा।