फतहनगर। मक्का एवं गेहूं के भावों में तेजी का रूख देखा जा रहा है।
मंगलवार को यहां की कृषि उपज मण्डी समिति में खुली निलामी के दौरान गेहूं के अधिकतम भाव 2125 एवं मक्का के अधिकतम भाव 2190 रहे। मक्का की आवक 3144 क्विंटल रही जबकि गेहूं की आवक 104 क्विंटल थी। ज्वार के अधिकतम भाव 1500,मूंगफली 4900 एवं चना के 4391 रहे।
फतहनगर - सनवाड