फतहनगर। श्री महाकाल कावड़ यात्रा संघ फतहनगर-सनवाड़ के तत्वावधान में सोमवार को यहां कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया।
यात्रा के तहत सुबह सवा ग्यारह बजे विलासी कुड़ी सनवाड़ पर भव्य अभिषेक का आयोजन किया गया जिसमें शिव भक्तों ने अभिषेक कर लाभ लिया। अभिषेक के उपरान्त दोपहर सवा एक बजे कावड़ यात्रा रवाना हुई। सनवाड़ के विभिन्न गली मोहल्लों से गुजरते हुए कावड़ यात्री अस्पताल के सामने से फतहनगर के लिए निकले। तीन किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद कावड़ यात्रा फतहनगर पहुंची जहां प्रताप चौराहे समेत अन्य स्थानों पर नगरवासियों ने स्वागत किया। नया बाजार से होते हुए कावड़ यात्री आवरीमाता शक्तिपीठ स्थित चन्द्रमोलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे जहां अभिषेक के बाद भोले की महा आरती एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया। कावड़ यात्रा में महाकाल की विशेष झांकियों को शामिल किया गया। कावड़ यात्रा में नगर के कई जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की।