Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर में कृषक उपहार योजना की निकली लाॅटरी
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में कृषक उपहार योजना की निकली लाॅटरी

फतहनगर। बुधवार को स्थानीय कृषि उपज मण्डी प्रांगण में कृषक उपहार योजना की लाॅटरी खोली गयी। मण्डी समिति में अपनी कृषि उपज विक्रय करने हेतु लेकर आने वाले कृषको को ई-नाम पोर्टल के माध्यम से ई-भुगतान प्राप्त करने पर निःशुल्क ई-उपहार कूपन मण्डी समिति के माध्यम से जुलाई2022 से दिसम्बर 2022 तक कुपन जारी किये गये थे।
इस हेतु मण्डी प्रांगण सभागार में उपस्थित अधिकारियो, किसानो, व्यापारियो, जनप्रतिनिधियों एवं मण्डी कार्यकर्ताओ के समक्ष राज्य सरकार के द्वारा लाॅटरी खोलने हेतु गठित कमेटी के सदस्य उपखण्ड अधिकारी, मावली प्रतिनिधि नायब तहसीलदार साहब श्री संजीव पण्ड्या, संयुक्त निदेशक, कृषि विपणन विभाग, उदयपुर एवं श्री पंकज पारख, सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति, फतहनगर के द्वारा विक्रय पर्ची एवं ई-पेमेन्ट पर जारी कूपनो की पृथक-पृथक लाॅटरी खोली गयी। गेटपास की विक्रय पर्चियों पर प्रथम पुरस्कार मटृनिया जिला चितौडगढ निवासी हरलाल को 25 हजार का निकला जबकि द्धितीय पुरस्कार 15 हजार का रामथली के मुकेश के नाम निकला। तृतीय पुरस्कार 10 हजार का लांगछ जिला चितौडगढ निवासी राजु के नाम रहा।
इसी तरह से ई-भुगतान की विक्रय पर्चीयों पर पुरस्कार निकाले गए। इसमें प्रथम पुरस्कार 25 हजार वल्लभनगर निवासी मुकेश डांगी पुत्र भैरू डांगी के नाम रहा। द्वितीय पुरस्कार 15 हजार मोनिका पोखरना पत्नि करनलमल पोखरना निवासी डबोक एवं तीसरा पुरस्कार 10 हजार अंकित गिरी गोस्वामी पुत्र चन्दन गिरी गोस्वामी निवासी गोरधनविलास के नाम रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!