फतहनगर। यहां के महावीर अम्बेश गुरू कॉलेज में कोविड-19 का वेक्सीनेशन किया गया।
इसके तहत् 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को कॉविशील्ड एवं कॉवेक्सिन की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई गई। टीकाकरण टीम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फतहनगर की टीम के श्री महेश जाट एवं श्री सुभाष ने टीकाकरण का कार्य किया। वेक्सीनेशन शिविर में शारीरिक शिक्षक रामलाल गाडरी, रोशनलाल शर्मा, उदयलाल कुम्हार, विरेन्द्र पालीवाल एवं रमेश वैरागी ने सहयोग प्रदान किया।