फतहनगर। यहां के श्री द्वारकाधीश मंदिर में हर वर्ष की भांति विशाल अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। श्री द्वारकाधीश मंदिर ट्रस्ट कमेटी फतहनगर के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में 51 क्विंटल सब्जी का भोग लगाया जाएगा तथा साथ ही ठाकुरजी की विशिष्ट झांकी एवं छप्पनभोग होगा। यह परंपरा फतहनगर की अपनी अनूठी परंपरा है जिसके लिए फतहनगर पूरे मेवाड़ में विख्यात है। कमेटी ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से निवेदन किया है कि विशाल अन्नकूट महोत्सव में सक्रिय भागीदारी निभाएं तथा उक्त आयोजन में सहयोग प्रदान करें। कोई भी धर्म प्रेमी अन्नकूट महोत्सव का कूपन द्वारिकाधीश मंदिर से प्राप्त कर सकते हैं।