फतहनगर(विकास चावड़ा ) अनंत चतुर्दशी पर शुक्रवार को विनायक प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन किया गया. प्रातः नगर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित विनायक प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए रवाना किया गया. नगर के मुख्य चौराहे पर सभी स्थानों की विनायक प्रतिमाएं बैंड बाजों एवं ढोल धमाकों के साथ पहुंची. इसके बाद नगर में विभिन्न मार्गों से गुलाल अबीर उड़ाते थिरकते गणेश भक्त विनायक प्रतिमाओं को लेकर नगर के तालाब पर पहुंचे. विनायक प्रतिमाओं का यह जुलूस 1 किलोमीटर से भी लंबा था. शाम को जुलूस सरोवर पर पहुंचा जहां विनायक प्रतिमाओं की आरती की गई. तत्पश्चात सरोवर में बारी-बारी से विनायक प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. सरोवर पर मोर परिवार की ओर से प्रभावना की व्यवस्था की गई. फतेहनगर थाना अधिकारी उदय सिंह चुंडावत मय जाब्ते के मौके पर मौजूद रहे. पालिका प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना के मद्देनजर एंबुलेंस सरोवर की पाल पर मुहैया करवाई. नाव के जरिए भी तालाब में नजर रखी गई. बड़ी-बड़ी विनायक प्रतिमाओं को विसर्जन करने में जेसीबी का उपयोग किया गया. विनायक प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही पिछले 10 दिनों से चल रहा गणपति महोत्सव संपन्न हो गया.
फतहनगर - सनवाड