फतहनगर। यहां की श्रीकृष्ण महावीर गौशाला प्रांगण में मंगलवार को शाम 7बजे प्रवचन होगा। साध्वी दीदी के मुखारविंद से रात 10 बजे तक प्रवचन होगा। गौशाला संचालकों ने भक्तों से आग्रह किया है कि अपने घर से जल का कलश लेकर आवें। साध्वी दीदी उस जल को मंत्रसिद्ध करेंगे जो कि उपयोगी होगा।