फतहनगर. यहां चंगेड़ी रोड स्थित जनता कॉलोनी में एक मकान के बाहर खड़ी कार रात्रि को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए. कार मालिक सुरेश चंद्र तेली ने बताया कि शाम को उसने अपने घर के बाहर कार पार्किंग की. सुबह उठा तो कार गायब मिली. कार में करीब एक लाख का माल भी भरा था. Rj 27 ch 6092 नंबर की उक्त गाड़ी यदि किसी को दिखे तो चल दूरभाष नंबर 7568273507 पर कॉल कर सूचित करें.