फतहनगर। यहां के द्वारिकाधीश मंदिर में आज छप्पनभोग का आयोजन होगा। नगरवासियों के सहयोग से एवं मंदिर मण्डल के तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन के तहत ठाकुरजी के समक्ष छप्पनभोग सजेगा तथा 51 क्विंटल सब्जी का अन्नकूट वितरण होगा।
अन्नकूट कार्यक्रम को लेकर सब्जी का अन्नकूट तैयार करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे हैं। भील समाज के लोग गवरी नृत्य के साथ ही चावल व चंवले का अन्नकूट लूटेंगे। ठाकुरजी की आरती के बाद छप्पनभोग की झांकी के दर्शनोपरान्त अन्नकूट वितरण किया जाएगा। सब्जी के अन्नकूट वितरण के लिए पुराने चौकी परिसर को काम में लिया जाएगा।