फतहनगर। कोरोना महामारी के चलते पीड़ितों को किसी प्रकार की मेडिकल की कमी ना हो इसके लिए इन दिनों भामाशाह आगे आकर प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं। शनिवार को यहां के राजकीय चिकित्सालय में स्थानीय वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की ओर से 1008 कोरोना मेडिकल किट चिकित्सालय प्रभारी डॉ विजय जैन को सुपुर्द किए। इस मौके पर सनवाड़ नायब तहसीलदार डॉ अभिनव शर्मा का भी सानिध्य मिला। इस अवसर पर वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ फतहनगर के अध्यक्ष डॉ जैनेंद्र कुमार जैन,श्री संघ संरक्षक दिनेश सामर,पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया,थावरचंद बापना,कोषाध्यक्ष रमेश मारु,सचिव विशाल सामोता,भगवतीलाल चपलोत,डूंगर सिंह सियाल,ओम प्रकाश कोठारी,सुंदरलाल कोठारी, राकेश चपलोत, महेश बाबेल,पारसमल सांखला,सुरेश बापना, विमल गड़ोलिया,प्रभात सियाल,भूपेंद्र कोठारी सहित जैन श्रावक संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे।