फतहनगर।
मावली उपखंड क्षेत्र फतहनगर में मेवाड़ किराया व्यवसाय संघ, मेवाड़ द्वारा आयोजित टेंट प्रदर्शनी 27 व 28 फरवरी को निकुंज वाटिका, चितौड़ हाईवे रोड, फतहनगर में रखा गया है . मिडिया प्रभारी दिलीप चौधरी बड़गांव ने बताया कि इसमें राज्य स्तरीय व्यापारी भाग लेंगे. इसमें टेंट,लाइट, डेकोरेशन, फ्लावर, साउंड,कुलर, कारपेट, केटरिंग आदि किराया सम्बंधित काम में आने वाली सभी प्रकार की सामग्री का एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है । इसमें सभी प्रकार की दुकानें एक छत के नीचे मिलेगी. विशेष 27 फरवरी को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है। इसमें व्यवसायिक बेनर प्रचार करने के 1100 रुपए, होर्डिंग 2100 रुपए, 15×15 स्टाल 5100 रुपए, प्रवेश शुल्क व भोजन 500 रुपए एसोसिएशन द्वारा तय किया गया है.