फतहनगर। गत दिनों सालोर निवासी मुरली जाट पर तलवार से जानलेवा हमला करने वाले तीन युवकों को फतहनगर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में 12 अक्टूबर को राजसमन्द जिले की नाथद्वारा तहसील के सालोर निवासी जवाहरलाल जाट ने फतहनगर थाने पर रिपोर्ट दी थी कि उसे मोबाइल के जरिए सूचना मिली कि उसका पुत्र मुरली शाम को हाइवे चौकड़ी स्थित जोधपुर मिष्ठान पर बैठा हुआ था तभी एक स्वीफ्ट कार में 5-6 व्यक्ति आए तथा हमला करने लगे। इतने में मुरली दौड़ कर पास ही जुते चप्पल की दुकान में घुस गया। कार मे सवार व्यक्ति जिनमे रतन निवासी फतहनगर, प्रकाश निवासी फतहनगर, राजीव निवासी चराणा, अम्बालाल निवासी चराणा, सनी निवासी फतेहनगर व कमलेश जाट निवासी जैवाणा तलवार लेकर मुरली के पिछे पिछे दुकान में घूस गये व तलवार से मुरली को जान से मारने की नियत से उसके सिर पर वार किया जिससे मुरली के गाल, हाथों व सिर में चोटें आई। मुरली लहुलुहान हो गया जिसे हॉस्पीटल लेकर गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। प्रकरण में पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा द्वारा घटना में शामिल शेष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देर्श दिये थे। जिस पर मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण उदयपुर व श्रीमती कैलाश कुंवर पुलिस उप अधीक्षक वृत मावली के सुपरविजन में उदयसिंह थानाधिकारी फतेहनगर मय टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से प्रकरण में वांछित अभियुक्त रतनलाल पिता शंकरलाल निवासी माउ, रेलमगरा, जिला राजसमन्द हाल चंगेडी रोड, फतहनगर, उदयपुर, राजमल उर्फ राजू पिता गंगराम निवासी चराणा, रेलमगरा राजसमन्द, अम्बालाल पिता नाथुलाल निवासी चराणा, रेलमगरा, राजसमन्द को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी उदयसिंह , गुलाबसिंह स.उ.नि.,जयसिंह कानि.,अनिल कुमार कानि. दीनदयाल कानि.रमेशचन्द कानि.,ब्रजराज कानि.,कैलाशचन्द्र चालक कानि. शामिल थे।