फतहनगर। सर्दी ने आज अपना रोद्र रूप दिखाया। रात को पारा तीन डिग्री तक जा पहुंचा तथा सुबह खेतों में भरे पानी से बर्फ जम गई। राणावतों की सादड़ी निवासी पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने बताया कि उसके खेत पर पाइप में बर्फ जम गई। फतहनगर के किसान भंवरलाल रावत ने बताया कि तापमान के इतना गिरने के साथ ही चली हवाओं से फसलों में पाले की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। गिरधारीपुरा निवासी लालुराम बंजारा ने खेत पर घास के उपर जमी बर्फ की परत दिखाते हुए बताया कि पिछले काफी समय के बाद ऐसी हाड़ कंपाने वाली सर्दी का अहसास हुआ है। ठिठुरन रात को इतनी थी कि आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। सुबह सूर्योदय के बाद काफी समय तक भी ठिठुरन दूर नहीं हुई। दिन में हालांकि धूप खिली रही लेकिन सूर्य की किरणें ठिठुरन को कम नहीं कर सकी। शाम होत-होते सर्दी बढ़ गई तथा लोग रजाईयों में जा दुबके।
फतहनगर - सनवाड