फतहनगर। मावली ब्लॉक के लेवल वन के शिक्षकों का तीन दिवसीय एफ एल एन आधारित शिक्षण प्रशिक्षण शिविर जो कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतहनगर में चल रहा था उसका समापन शनिवार को समापन हुआ।
शिविर प्रभारी पंकज जोशी से प्राप्त जानकारी अनुसार मिडिया प्रभारी दिनेश गर्ग ने बताया कि ब्लॉक मावली के कक्षा एक से पांच में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों के लिए 3 दिवसीय एफ एल एन आधारित प्रशिक्षण में तीन दिनों में मास्टर ट्रेनर द्वारा शिक्षकों को एफ एल एन की प्रक्रियाओंएनई शिक्षा नीति 2020ए निपुण भारत के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों मे योगेश जैन ने ध्वनि जागरूकता एवं डिकोडिंग पर प्रशिक्षण दिया। जगदीश पालीवाल ने साक्षरता के घटकों का दोहरान एवं मौखिक भाषा का विकास पर प्रशिक्षण दिया साथ ही सुनील विजयवर्गीय ने गणित शिक्षण में संप्रेषण कौशल की भूमिका एवं रामरतन कोठारी ने आकृति एवं स्थानिकता संबंधी बुनियादी क्षमताओं की समझ व संजय गहलोत ने पाठ योजना पर अभ्यास कार्य एवं आकलन प्रक्रिया का एवं शंकरलाल जाट ने कविता एवं कहानी के माध्यम से अंग्रेजी भाषा का विकास पर प्रशिक्षणार्थियों को 3 दिन में प्रशिक्षण दिया। शिविर की अन्य भौतिक व्यवस्थाओं के प्रभारी दिनेश देवपुराएशैलेश कोठारीएबसंतीलाल खटीक के द्वारा सुचारू तरीके से संपादित किया गया।
फतहनगर - सनवाड