फतहनगर। उदयपुर देवस्थान आयुक्त जतिन गांधी ने नगर का दौरा किया तथा यहां के द्वारिकाधीश मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन किए। गांधी ने ट्रस्ट द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण किया व जानकारी ली तथा द्वारिकाधीश मंदिर ट्रस्ट द्वारा किए गए धार्मिक कार्यों की जानकारी भी आयुक्त गांधी को दी गई। द्वारिकाधीश मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेष पालीवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, रमेश अग्रवाल,करणसिंह गौड़, नरेन्द्र लावटी, नरेश बंसल,दयाल समदानी, मनीष मून्दड़ा,ललित पालीवाल समेत नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित थे। ट्रस्ट द्वारा जतिन गांधी का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
फतहनगर - सनवाड