फतहनगर.
उदयपुर जिले के मावली इलाके के समीपवर्ती गांव नगर पालिका फतहनगर सनवाड़ में आज दो दिवसीय मेवाड़ किराया व्यवसाय संघ एवं मेवाड़ द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का कार्यक्रम निकुंज वाटिका में शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में नगर व आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। मीडिया प्रभारी दिलीप चौधरी ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में राज्य स्तरीय व्यापारी भाग लेंगे। लाइट डेकोरेशन,फ्लॉवर, साउंड,कूलर,कारपेट,केटरिंग आदि किराया सम्बंधित काम मे आने वाली सभी प्रकार की प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी।