Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर में द्रुतगामी रेलों के ठहराव की मांग को जनप्रतिनिधि अनदेखा नहीं करें,आम आदमी चाहता है कि सभी रेलों का यहां ठहराव हों
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में द्रुतगामी रेलों के ठहराव की मांग को जनप्रतिनिधि अनदेखा नहीं करें,आम आदमी चाहता है कि सभी रेलों का यहां ठहराव हों

फतहनगर। उदयपुर से चित्तौड़ रेल खण्ड पर फतहनगर का रेलवे स्टेशन रेलवे को सर्वाधिक यात्रा भार देने वाला स्टेशन होने के बावजूद रेलवे एवं जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का शिकार हो रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैै। ऐसा भी नहीं है कि रेलवे और जनप्रतिनिधि लोगों की डिमांड से वाकिफ नहीं हैं। आए दिन ज्ञापन सौंपते-सौंपते नगरवासी थक चुके हैं तथा अब तो ज्ञापन देना ही बंद कर दिया है। केन्द्र सरकार में अपनी अच्छी खासी पहुंच रखने वाले नेताओं से लोग आशान्वित थे लेकिन पिछले काफी समय से इस मामले में कोई रूचि नहीं दिखाए जाने से लोग नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। पूर्व पार्षद मनोहरलाल सोनी एवं शांतिलाल सोनी ने बताया कि अहमदाबाद रूट पर रेलों का संचालन होने के बाद रेलवे को यहां से खूब यात्री भार मिल रहा है। इस मार्ग पर सप्ताह में दो दिन चलने वाली कोटा-असारवा रेल को रोजाना चलाया जाना नितान्त आवश्यक है वहीं जयपुर से असारवा को चलने वाली सुपरफास्ट रेल का ठहराव अपेक्षित है। बताया गया कि असारवा से दोपहर 2.25 पर रवाना होने वाली असारवा-इन्दौर रेल के बाद शाम को 8 बजे असारवा-जयपुर सुपरफास्ट उठती है लेकिन फतहनगर ठहराव नहीं होने से लोग परेशान हैंे। अहमदाबाद के लिए अधिकतर लोग चिकित्सा के लिए जाते हैं लेकिन वापसी में रवाना होने वाली रेल का ठहराव फतहनगर नहीं होने से मजबूरन एक दिन अतिरिक्त रूकना पड़ता है।
उदयपुर से ऋषिकेश को जाने वाली रेल को भी नियमित करने की लम्बे अरसे से मांग चल रही है। इसमें वेटिंग इतनी अधिक रहती है कि लोगों को बसों से यात्रा करनी पड़ रही है। उदयपुर से दिल्ली जाने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस के ठहराव की भी लम्बे समय से माग चल रही है लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!