फतहनगर( विकास चावड़ा)। पुरूषोत्तम मास के तहत चल रहे झांकी मनोरथ के तहत शुक्रवार को यहां के द्वारिकाधीश मंदिर में ठाकुरजी की नयनाभिराम झांकी प्रस्तुत की गई। मनोरथ में सेवा भाव से लगे पुजारी सत्यनारायण एवं कमल नयन पालीवाल ने नीलाम्बर के बीच शेषनाग की शय्या पर ठाकुरजी को विराजित कर अलौकिक छटा प्रस्तुत की। ठाकुरजी को पिछवई के अनुरूप ही नीले वस्त्र एवं स्वर्णाभूषण धराए गए। स्वर्ण कर्ण फूल,गले में मोती जड़ित मालाएं तथा हाथों में गदा,शंख,चक्र एवं सिर पर मोर पंखों से सज्जित मुकुट सुशोभित किया गया। नवनीत प्रियाजी के साथ ठाकुरजी के इस मनोरथ का भक्तों ने भक्तिभाव से दर्शन लाभ लिया। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मंदिर परिसर में काफी समय से बंद पड़े कीर्तन भी अब गूंजने लगे हैं।