फतहनगर। सकल जैन समाज के तत्वावधान में रविवार को महावीर जयन्ती धूमधाम से मनाई गयी। सुबह 5 बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इसके बाद बैंडबाजों के साथ जुलूस निकाला गया। प्रातः 9 बजे जुलूस श्वैताम्बर जैन मंदिर बस स्टेण्ड से रवाना हुआ। इस जुलूस में पुरूष शुभ्र वेश में एवं महिलाएं चुन्दड़ परिधान में शामिल हुई। जुलूस सब्जी मण्डी,मैन चैराहा,पुराना बाजार,मैन बाजार, दिगम्बर जैन मंदिर होते हुए प्रताप चैराहा पहुंचा जहां पर महावीर इन्टरनेशनल की स्थानीय शाखा की ओर से गन्ने के रस की स्टाॅल लगी। जुलूस में शामिल लोगों ने रस पान किया। यहां मतदान अवश्य करे को लेकर भी शाखा सदस्यों ने बेनर के जरिए लोगों को जाग्रत करने का प्रयास किया। जूलूस नया बाजार होते हुए पुनः बस स्टेण्ड पहुंच कर सम्पन्न हुआ। यहां पर समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त तहसीलदार प्रभूलाल जैन थे जबकि पारितोषिक वितरण समाजसेवी मनोहरलाल कावड़िया की ओर से किए गए। पिछले सात दिनों से चल रही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उप विजेता प्रतिभागियों को समापन अवसर पर पारितोषिक प्रदान कर सम्मनित किया गया। कार्यक्रम का संचालन धीरज सरूपरिया ने किया।
फतहनगर - सनवाड