फतहनगर। मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला भिंडर खंड फतहनगर द्वारा
महाशिवरात्रि के उपलक्ष में घोष संचलन का आयोजन किया गया।
स्वयंसेवकों ने कतारबद्ध एवं सुमधुर ध्वनि के साथ घोष संचलन निकाला। मार्ग में आने वाले सभी शिवालयों पर घोष वादन किया गया। नगर वासियों ने जगह-जगह घोष संचलन का पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। किंग सेना की ओर से भी पुष्पवृष्टि की गई।