https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर । आचार्य महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी वर्ष पर तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के तत्वावधान में मंगलवार को यहां निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा | आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ चल चिकित्सालय में जनरल फिजीशियन ,नेत्र रोग, दंत रोग, लैबोरेट्री जांच, ईसीजी ,दवाइयां ,चश्मा इत्यादि निशुल्क सेवाएं उपलब्ध रहेगी I फिजियोथेरेपी की निशुल्क सेवाएं भी उपलब्ध होंगीI हॉर्ट एवं मोटापे पर विशेष व्याख्यानमाला दोपहर 2:30 से 3:00 बजे मांगीलाल मेनारिया द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। शिविर प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होगा तथा सांय 4:00 बजे तक चलेगा l पिछोलिया परिसर पावन धाम के सामने आयोजित होने वाले इस शिविर के लाभार्थी खाबिया परिवार हैं । यह शिविर स्वर्गीय तीज कुमार की पुण्य स्मृति में आयोजित किया जा रहा है I चेतन प्रकाश खाबिया ने सभी से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक लोग इस शिविर का लाभ उठाएं ।शिविर में सहयोगी संस्थान के रूप में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा संस्थान फतहनगर का भी सहयोग रहेगा।