https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। फतहनगर-सनवाड़ पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में लगी पनघट योजनाओं की सार संभाल करने की जरूरत है। ये पनघट योजनाएं पानी की समस्या के समाधान को लेकर लगाई गई थी। इसके तहत हैण्डपम्पों को हटा कर मोटर लगा पनघट स्थापित की गई तथा कई स्थानों पर इनसे सार्वजनिक नल भी स्थापित किए गए। हालांकि नल कनेक्षन लम्बे समय तक नहीं चल पाए लेकिन पनघट योजनाओं के कारण पालिका क्षेत्र में लोग काफी सहूलियत महसूस कर रहे हैं। जगह-जगह पनघट योजनाए लगी है लेकिन इनकी सार संभाल पिछले काफी समय से नहीं हुई है। ऐसे में कई जगह टोंटियों से अनवरत पानी व्यर्थ बहता रहता है जबकि गर्मी में पानी की लोगों को सख्त आवष्यकता है। ये सभी पनघट रोड़ लाइटों से जुड़ी है जिससे शाम के समय एवं सुबह रोड़ लाइट बंद होने से पहले ही भरी जा सकती है। ऐसे में इनमें दिनभर पानी नहीं टिकता। कुछेक स्थानों पर पनघट योजना की टंकियां भी यों ही पड़ी है। वार्ड 15 की आदर्ष कॉलोनी में मोबाइल टावर के समीप पनघट की टंकी नही लगी जिससे लोग परेषान हैं। यहां ट्यूबवेल से सीधा ही पानी आता है जिससे सड़क पर पानी भरा रहता है तथा मच्छर पनपते हैं।