फतहनगर। शनिवार को फतहनगर में पौन घंटे तक झमाझम बारिश का दौर चला। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। वातावरण में उमस भी थी। दोपहर डेढ़ बजे झमाझम बारिश का दौर चला तथा सवा दो बजे तक एक धार पानी गिरा। गलियों में अच्छा खासा पानी बहकर निकला। आज की बारिश का पानी भी तालाब में पहुँचा। बारिश से जलाशयों में पानी की आवक शुरु हो जाने से फतहनगर तथा चंगेड़ी के तालाब में पानी दिखने लगा है। आज आसपास के गांवों में भी बारिश के
समाचार हैं। शाम तक रिमझिम बौछारें गिरने का क्रम जारी रहा।