फतहनगर(विकास चावड़ा)। यहां के पावनधाम में इस मर्तबा कोरोना के चलते मेवाड़ प्रवर्तक अम्बालालजी म.सा. का 28वां पुण्यतिथि कार्यक्रम प्रतीकात्मक होगा। पावनधाम संस्थान के तत्वावधान में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रति वर्ष ं हजारों की तादाद में पदयात्री एवं श्रावक-श्राविकाएं जुटते हैं।
कार्यक्रम को लेकर सीमित तैयारी की जा रही है। गाइड लाइन का पालन करते हुए संक्षिप्त कार्यक्रम होगा। पुण्यतिथि कार्यक्रम को लेकर पावनधाम में संत साध्वियों का आगमन हो चुका है। पावनधाम में संतों के आगमन के साथ ही श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गयी है। संतों के सानिध्य में धर्म ध्यान का भी ठाठ लगा है। पावनधाम में गुरुदेव मेवाड उप प्रवर्तक कोमल मुनि म.सा. आदि ठाणा 3, डॉ.प.पू. सुभाष मुनि म.सा. आदि ठाणा 2, उप प्रवर्तिनी राज विजय आदि ठाणा 4, प.पू. कमला म.सा.आदि ठाणा 2, प.पू. दिव्य प्रभा आदि ठाणा4 विराजमान है। नित्य व्व्याख्यान भी हो रहे हैं।
पुण्यतिथि के अवसर पर पावनधाम में ही निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ मुम्बई स्वास्थ्य समिति मेवाड़ संघ मुम्बई के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस शिविर में विभिन्न रोग विशेषज्ञ प्रातः 10.30 से 2बजे तक निःशुल्क जांच कर परामर्श प्रदान करेंगे। निःशुल्क दवाईयां,ब्लड़ प्रेशर,इसीजी एवं शुगर की जांच चिकित्सक के परामर्श पर होगा।
फतहनगर - सनवाड