फतहनगर। चार-पांच दिनों के बाद आज मंगलवार को उमस के बाद बादल फिर मेहरबान हुए। दोपहर बाद अचानक घिर आए बादलों ने बरसना शुरू किया। करीब आधा घंटा तक मध्यम से तेज बारिश का दौर चला जिससे सड़कों पर पानी बह निकला। चार-पांच दिन तक अच्छी धूप खिलने के बाद कई किसानों ने खरीफ की फसलों की बुवाई का काम निपटा दिया। पिछले दिनों अनवरत बारिश का दौर चलने से कई किसान अपने खेतों में बुवाई का काम नहीं कर पाए थे।