फतहनगर। आज नगर में शाम होते होते बारिश ने दस्तक देकर मौसम को खुशनुमा कर दिया। पांच बजे से हवाएं शुरू हुई तथा बादल घिर आए। सायं साढ़े छह बजे अचानक बादलों ने बरसना शुरू कर दिया तथा देखते ही देखते तेज बौछारों से सड़कें तर हो गई तथा मौसम में ठण्डक घुल गई। इस बारिश से लोगों को तपिश से राहत मिलेगी। बारिश के कारण फिलहाल किसानों को कोई फायदा नहीं है लेकिन जहां कहीं भी खेतों में अन्य फसलें खड़ी है उन्हें राहत मिलेगी। कुछ देर के लिए थमी बारिश पुनः साढ़े सात बजे प्रारंभ हो गई।