फतहनगर । फतेह नगर क्षेत्र में भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोग काफी परेशान हो चुके हैं । फतहनगर में भीषण गर्मी के कारण लोग तपिश का सामना करने के अलावा जल संकट से भी जूझ रहे हैं । मंगलवार को नगर का तापमान शाम 4:45 बजे भी 43 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा पहुँचा । बढ़ते तापमान के कारण जल संकट का लोग सामना कर रहे हैं । भीषण गर्मी के कारण विद्युत आपूर्ति भी पूरी नहीं हो पा रही है जिसके चलते कई क्षेत्रों में न्यून वोल्टेज की समस्या पैदा हो गई है । वार्ड 15 की नाकोड़ा नगर कॉलोनी में पिछले 24 घंटों से न्यून वाल्टेज के कारण लोग पीने के पानी को भी तरस गए हैं । इस क्षेत्र में सभी बोर जवाब दे गए हैं । लोगों ने पेयजल आपूर्ति के लिए टेंकर शुरू करने एवं न्यून वाल्टेज की लम्बित समस्या का समाधान करने की मांग की है।
फतहनगर - सनवाड